अगर आप भी रोज़ गाड़ी निकालने से पहले पेट्रोल पंप की तरफ डरते-डरते देखते हैं, तो अब थोड़ा चैन की सांस ले सकते हैं। जी हां, खबर है कि आज आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती होने जा रही है। महंगाई से हलकान लोगों के लिए ये एक राहत की खबर है। माना जा रहा है कि पेट्रोल 3.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है।क्यों हो रही है कटौती?तेल के दाम सीधे तौर पर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों से जुड़े होते हैं। बीते कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में 1.5 से 3 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अब तेल कंपनियों और सरकार के पास रेट घटाने की गुंजाइश बन गई है। वैसे तो भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम रोज़ अपडेट होते हैं, लेकिन असली कटौती तभी दिखती है जब सरकार टैक्स या ड्यूटी में राहत दे।
