जिला सिंगरौली मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत पिपरा झाँपी में त्रिकूट पर्वत के ऊपर विराजमान माँ झाँपी भगवती के प्रांगण में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण होना है जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था आज माँ झाँपी भगवती सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। हजारों वर्ष प्राचीन यह पावन स्थान है जिसके कई अनकहे अनसुलझे इतिहास हैं और यहां दर्शन हेतु सदैव श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, श्रद्धा और शक्ति का ये पीठ अपने आप में दिव्य है।उक्त कार्यक्रम में आचार्य महेंद्र चौबे एवं यजमान के रूप में प्रभाव सिंह जी ने भूमिपूजन के कार्यक्रम को सफल बनाया पिपरा झाँपी सहित समूचे क्षेत्र के प्रबुद्धजन,वरिष्ठ नागरिक,एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विंध्य के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय ने कहा कि हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है आज प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ, पिछले वर्ष जब अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा हुई थी उसी दिन यहां माँ झाँपी भगवती के प्रांगण में भी श्री राम कुटी बनाकर प्रभु की स्थापना की गई थी भक्तों की अटूट श्रद्धा को देखते हुए माँ झाँपी भगवती सेवा ट्रस्ट एवं ग्रामवासियों ने मंदिर निर्माण का सराहनीय निर्णय लिया जो हम सभी सनातनियों के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव कौशल शर्मा, कोषाध्यक्ष अंबेश बैस, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह बैस, महामंत्री विनय तिवारी, सदस्य – विनोद बैस, डॉ. रमेश मजूमदार, नीरज शर्मा,बुद्धसेन शाह,रामभजन शर्मा,संतोष पाण्डेय प्रवीण तिवारी,राहुल चौबे,सहित समस्त ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही।
