विदेशी डॉक्टर छोरी बनी कश्मीरी दुल्हन, कानों में देझूर पहन फूलों वाले लहंगे में लगी चांद-सी सुंदर

विदेशी हसीना का सुंदर है कश्मीरी दुल्हन वाला रूप

सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कुछ न कुछ बढ़िया देखने को मिल ही जाता है। खासकर, शादियों के सीजन में तो एक के बाद एक शानदार ब्राइडल लुक वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देखकर न सिर्फ होने वाली ब्राइड आइडिया ले सकती हैं, बल्कि ब्राइडमेड्स भी इंस्पायर्ड हो जाती हैं। लेकिन, यहां हम आपको एक ऐसी विदेशी दुल्हनिया से मिलवाने जा रहे हैं, जो डॉक्टर हैं और शादी में कश्मीरी दुल्हन बनकर सबका दिल जीत गईं।

दरअसल, डॉक्टर दुल्हनिया की खूबसूरत तस्वीरें उनकी मेकअप आर्टिस्ट साहिबा बैग ने शेयर की हैं। जहां मेहंदी में वह कश्मीरी ब्राइड्स की तरह कानों में देझूर पहने नजर आईं, तो शादी के दिन फूलों वाले लहंगे में उनके अंदाज के क्या ही कहने। यकीन मानिए आप भी उनके इस लुक पर फिदा हो जाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @sabihabeig)

Leave a Comment