हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान 37 साल के इंजीनियर की मौत,इंजेक्शन लगाते ही चेहरे पर सूजन आई, कानपुर की महिला डॉक्टर फरार…

हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान 37 साल के इंजीनियर की मौत:इंजेक्शन लगाते ही चेहरे पर सूजन आई, कानपुर में महिला डॉक्टर फरार👉मूलरूप से गोरखपुर निवासी 37 वर्षीय विनीत कुमार दुबे कानपुर में पनकी पावर प्लांट में सहायक अभियंता थे। वह पत्नी जया व दो बच्चों के साथ पनकी स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में रहते थे। 11 मार्च के बाद पत्नी बच्चों संग मायके गोंडा चली गई थी। विनीत ने 13 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए वाराही क्लीनिक की डॉ. अनुष्का तिवारी से संपर्क किया।👉इसके बाद उनका हेयर ट्रांसप्लांट हुआ। पत्नी जया ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर 14 मार्च की सुबह अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि विनीत के चेहरे पर सूजन है और उन्हें अनुराग हॉस्पिटल में भर्ती कराने जा रहे हैं, इसके बाद कॉल कट गई।#HairTransplnt #Kanpur #Health | #Shocking 👉दोबारा कॉल की गई तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। रात करीब 11 बजे डॉ. अनुष्का के नंबर पर भी कॉल की गई तो उनका भी फोन बंद मिला। इस पर उन्होंने कानपुर में रहने वाले चाचा को अनुराग हॉस्पिटल भेजा। हालत बिगड़ने पर वह विनीत को रीजेंसी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान 15 मार्च को उनकी मौत हो गई।👉दिवंगत की पत्नी का आरोप है कि पति की मौत के बाद डॉ. अनुष्का से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि बिना जांच किए हेयर ट्रांसप्लांट की गलती हुई है। ट्रांसप्लांट के बाद देखरेख में भी लापरवाही बरती गई। दर्द होने पर दर्द निवारक इंजेक्शन लगा दिया जाता था। वह कार्रवाई को लेकर तब से दौड़ रही थीं।👉अधिकारियों के पास गुहार लगाने पर अब डॉ. अनुष्का के खिलाफ लापरवाही से इलाज करने से मौत की धारा में रावतपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। वहीं, डॉ. अनुष्का का पक्ष जानने के लिए उनके नंबर पर कॉल की गई, लेकिन उस मोबाइल नंबर की इनकमिंग बंद थी।

Oplus_131072

Leave a Comment