।#मेरठ की मुस्कान याद है ना आपको!वही मुस्कान जिसने अपने बॉयफ्रैड के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की, लाश के टुकड़े किये और फिर उसे नीले रंग के ड्रम में पैक कर दिया।आठवीं पास मुस्कान अब वकील बनना चाहती है. उसके पास प्राइवेट वकील नही है. वह वकील बनकर अपना केस लड़ेगी और खुद को इंसाफ दिलायेगी,मुस्कान ने वकालत की पढाई की प्रक्रिया जानी है और जेल अधीक्षक को चिठ्ठी लिखकर एलएलबी की पढ़ाई करने की इच्छा प्रकट की है।मुस्कान 75 दिनों से जेल में बंद है. उससे आज तक कोई भी मिलने नही आया है।मुस्कान अगर आज से पढ़ना शुरू करे तो अगले 9 साल में वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगी।
