गुजरात में राहुल गांधी के दावे और आप-कांग्रेस की दोस्ती का इम्तिहान लेगी BJP, दो सीटों पर उप चुनाव की तैयारी

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात दौरे में यह कहकर हलचल मचा दी थी कि पार्टी के आधे नेता बीजेपी से मिले हुए हैं। राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था कि वह 2027 के गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी और मोदी को हरा देंगे, हालांकि तब उन्होंने ऐसा करने में इंडिया अलायंस का भी जिक्र किया था, पिछले साल के इस बयान के बाद कांग्रेस ने हरियाणा और फिर दिल्ली में आप से गठबंधन नहीं किया था। इसके बाद से माना जा रहा है कि कांग्रेस अकेले आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। हाल ही में गोवा के दौरे पर पहुंची दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भी कहा था कि पार्टी गोवा और गुजरात में अकेले लड़ेगी। ऐसे में जब कांग्रेस गुजरात में 64 साल बाद अधिवेशन को आयोजित करके अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रही है तब राज्य में बीजेपी ने एक बड़ा दांव चल दिया है। जिसमें राहुल गांधी के दावे और कांग्रेस-आप की साथ आने की संभावना का इम्तिहान होगा।
रिबाडिया ने वापस ली पिटीशन
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक हर्षद रिबाडिया ने एक बड़े टि्वस्ट में हाईकोर्ट से 2022 के चुनाव परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका वापस ले ली है। 2022 के चुनावों में इस सीट पर आप को जीत मिली थी। पार्टी के कैंडिडेट भूपत भायाणी जीते थे, लेकिन लोकसभा चुनावों से पहले भायाणी विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में चले गए थे। कोर्ट मे केस होने की वजह से विसावदर सीट पर उप चुनाव नहीं हो सका था। अब रिबाडिया के पीटिशन वापस लेने से चुनाव का रास्ता साफ हो गया। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के अंत में विसावदर सीट पर उप चुनाव हो सकता है।

Leave a Comment