M. P. NEWS:ब्रेकिंग न्यूज़ सतना मध्यप्रदेशविंध्य की बेटी ने जयपुर में फिर जीता गोल्ड मैडल।सतना-जिले के रामपुर बघेलान वार्ड क्रमांक 2 निवासी एएसआई बिनोद त्रिपाठी की बेटी गीतांजलि ने जयपुर में 34 वें नेशनल गेम्स 14 से 19 जून 2025 तक पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में आयोजित था जिसमे बुशु स्पर्धा में गीतांजलि त्रिपाठी ने एक बार फिर गोल्ड मेडल जीत कर विन्ध्य का नाम रोशन किया है बता दे कि गीतांजलि त्रिपाठी दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर रही है इसके पहले इन्होंने जार्जिया सहित अन्य देशों में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है।