M. P. NEWS: SINGRAULI BREAKINGSनगर परिषद् बरगवा में नही होरहा कोई भी साफ सफाई, कई हफ्ते से बरगवां बाजार मुख्य मार्ग हैं कूड़ा करकट से बेहाल।

नगर परिषद् बरगवा में नही होरहा कोई भी साफ सफाई, कई हफ्ते से बरगवां बाजार मुख्य मार्ग हैं कूड़ा करकट से बेहाल।नगर परिषद बरगवां के रहने वाले छेत्रिय व्यापरियो एवं निवासीयो का कहना है बरगवां में कई हफ्ते से नही होरहा कोई भी साफ सफाई,यहां सिर्फ C. M.O. श्री ओइके एवं नगर अध्यक्ष श्रीमती Pramila Verma के मिली भगत से हो रहा लाखो- #करोड़ों का #घोटाला कुछ दिवस पहले वार्ड पार्षदो ने लगाया था आरोप।कचड़ा के सफाई हेतु सभी समान खरीदे गए है नगर परिषद में उसका भी कुछ नही होरहा इस्तेमाल,NEW JCB खरीदी गयी तो लोगो में आश जगी की नगर परिषद की नालिया साफ दिखेंगीं पर ऐसा कुछ नही हुआ जगह जगह पानी भरा हुआ है मुख्य बाजार में नाली भठी पड़ी है, होरहा है तो सिर्फ और सिर्फ घोटाला करोड़ो का।

Leave a Comment